निकम्मी सरकार की चुप्पी ने चीन के हाथों शहीद कर डाले 20 जवान, पढ़िए अलका लांबा के ये सुलगते सवाल-
नई दिल्ली | चीन से हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को लेकर देशभर में गुस्सा है | लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं | वहीँ, ट्विटर पर भी मोदी सरकार पर सवालों की बौछार जारी है | कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने मोदी सरकार से जो सवाल किये हैं, उनसे लोगों की आँखें खुल गयी हैं | अलका लांबा ने सेना का समर्थन करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है | ट्विटर पर उनके ट्वीट वायरल हो रहे हैं |
अलका लांबा ने चीनी प्रवक्ता को एक एजेंसी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि- ‘आपका समय चल रहा है, कुछ भी बोल लीजिए.. #China हमारे वाले तो ना जाने किसके डर से सब कुछ हमारी सेना पर छोड़ कर बिल में घुस कर बैठे हैं, देश सच्चाई जानना चाहता है, पर सत्ता है कि अपनी चुप्पी तोड़ती ही नहीं’ #Darpok56Inch #WeakestPMModi
एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि – ‘जो सत्ता में बैठ कर देश को धोखे में रखे, देश के साथ गद्दारी करे,देश को धोखा दे, चुनाव में मात्र वोटों के लिए शहीदों का गुणगान करे,समझ लो यह संघी खून है. बहुत देखी इनकी नोटंकी,खूब सुने इनके जुमले और मन की बकवास- बस अब और नहीं’
एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेत्री ने लिखा कि – What is the out come of those 18 meetings n 9 visits to China ? जो पिछले 45 सालों में नहीं हुआ वह अब मोदी काल में हो रहा है.. निकम्मी सरकार की चुप्पी ने हमारे 20 जवान चीन के हाथों शहीद कर डाले.
भाजपा के आईटी सेल पर हमला बोलते हुए कहा कि – ‘बेटियों के बलात्कार पर सत्ता का खून नहीं खोलता,#सेना के जवानों की शहादत पर भी सत्ताधारियों का खून नहीं खोलता,इनकी चुप्पी नहीं टूटती,सवाल पूछने,जवाब माँगने पर सत्ता के बचाव में आकर सत्ता के दलाल खड़े हो जाएंगे और उल्टा सवाल करने वाले पर ही सामुहिक हमला कर दिया जाता है’ शर्म करो.
एक अन्य ट्वीट में अलका लंबा ने कहा याद रखिए,कल तक आप विपक्ष में थे,आज हम विपक्ष में हैं,कल आप फिर विपक्ष में होंगें, विपक्ष का धर्म- सत्ता अपने वायदे भूले-उसे याद दिलाओ ? #सत्ता देश विरोधी नीति पर काम करे-उसे रोको ? सत्ता संविधान से खिलवाड़ करे-उसका विरोध करो ? सत्ता पर बाहरी ताकतें दबाव बनाएं-साथ दिखो सवाल करते रहो ?