बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगढ : RLD नेता बोले- ‘कालेजों में धार्मिक भेदभाव गलत, प्रशासन गुंडों को दे रहा संरक्षण’

  • November 16, 2019
  • 1 min read
अलीगढ : RLD नेता बोले- ‘कालेजों में धार्मिक भेदभाव गलत, प्रशासन गुंडों को दे रहा संरक्षण’

अलीगढ | डीएस कालेज में मुस्लिम छात्र मौ अरशद के साथ अराजक एवं बाहरी गुंडों द्वारा धार्मिकआधार पर मारपीट करनी की घटना को रालोद ने सामाजिक सद्भाव के लिए खतरनाक बताया है | रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि वह भी डीएस कालेज के छात्र रहे हैं लेकिन ऐसी हरकते कभी नहीं हुई | उन्होंने कहा कि कालेज में बाहरी छात्र प्रतिबंधित हैं तो गुंडे अंदर कैसे पहुंचे ?

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव के लिए गुंडों पर कार्यवाही होना जरूरी है | आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि कथित हिंदूवादी गुंडे कालेजों में खुलकर गुंडई कर रहे हैं, धर्मविशेष के आधार पर छात्रों को टारगेट कर रहे हैं जो खतरनाक है |

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk

उन्होंने कहा कि धार्मिक भेदभाव बर्दाश्त नही किया जाएगा । कालेज प्रशासन गुंडों को संरक्षण दे रहा है । पुलिस प्रशासन अराजक तत्वों पर कार्यवाही नही करता, पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं । ऐसा लगता है कि पुलिस शहर में दंगा कराना चाहती है । उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन मुस्लिम छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं रोकने में विफल है | उन्होंने कहा कि गुंडों पर कार्यवाही नहीं की तो आंदोलन किया जायेगा |