Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश लखनऊ: रिश्तों को किया शर्मसार, ससुर ने बहु की आबरू को किया तार-तार

लखनऊ: रिश्तों को किया शर्मसार, ससुर ने बहु की आबरू को किया तार-तार

by admin
0 comment

लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही महिलाओं की सुरक्षा की लाख बातें कर लें लेकिन महिलाओं के साथ यौन अपराध कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने ससुर योगेन्द्र कुमार पर आबरु पर हाथ डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि चीख-पुकार सुनकर विकलांग पति आ गये और उसे बचाया। विरोध करने पर ससुर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विकास पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता कि उसकी शादी 2007 में हुई थी।

ससुर योगेन्द्र कुमार की हरकतों से तंग आकर दम्पत्ति पांच साल बाहर रहे लेकिन उनके मॉफी मांगने पर वे वापस आ गये। आरोप है कि करीब दो साल पहले योगेन्द्र ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। उसने पुलिस में शिकायत की बात कही तो योगेन्द्र के मॉफी मांगने पर अल्टीमेटम दे दिया। पीड़िता का कहना है कि रविवार को घरवाले बाहर गये हुए थे। दोपहर में बच्चों को सुलाने के बाद वह घरेलू काम निपटा रही थी। इसी दौरान योगेन्द्र कुमार ने उसे पकड़कर गलत काम करने की कोशिश की। विरोध करने पर धमकाया। इसी दौरान पीड़िता का पति आ गया। किसी तरह उसने पिता योगेन्द्र को धक्का देकर पत्नी को बचाया। गाली-गलौज व धमकी देते हुए योगेन्द्र वहां से भाग निकला।

You may also like