बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
राजनीति

रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद ने कहा-‘जय शाह पर लगे आरोपों की हो सीबीआई जांच’

  • October 9, 2017
  • 0 min read
रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद ने कहा-‘जय शाह पर लगे आरोपों की हो सीबीआई जांच’

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी की आय में वृद्धि के मामले पर राष्ट्रीय लोकदल जांच की मांग की है। रालोद प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने अमित शाह के पुत्र जय अमित शाह की कम्पनी पर अचानक कुछ ही समय में 16 हजार गुना सम्पत्ति की बढ़ोत्तरी पर सवाल उठाते हुये कहा कि सम्पूर्ण सम्पत्ति और आय के श्रोतों की निष्पक्ष तरीके से जांच होना आवश्यक हो गया है। क्योंकि सत्ता पक्ष सत्ता के नशे में चूर है और विभिन्न प्रकार के घोटालों को छिपाने एवं पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में अपना सम्पूर्ण समय लगा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा घोटालों और अवैधानिक कार्यो को उजागर करने वालों को धमकाने का प्रयास कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जय अमित शाह पर लगे आरोपों की जांच सीबीआई से कराने के आदेश देने के बजाय भारत सरकार के रेलमंत्री उनके बचाव में उतर आये हैं, जो तर्कसंगत नहीं है क्योंकि मंत्री सरकार के पक्ष में स्वाभाविक रूप से खड़े हो सकते हैं परन्तु किसी भी महत्वपूर्ण पदाधिकारी के परिवार के किसी अन्य सदस्य पर लगे आरोंपों की सफाई केन्द्रीय मंत्री द्वारा देना स्वयं आरोपों की पुष्टि करता है। यदि केन्द्र सरकार नैतिकता का परिचय देना चाहती है तो तत्काल देश के गृहमंत्री को समस्त आरोपों की जांच सीबीआई से कराने के आदेश पारित करना चाहिए ताकि देश की जनता के सामने वास्तविकता आ सके।

डा. अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अभी तक अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण के क्रियाकलापों का दाग धोने में सक्षम नहीं हो पायी है तथा नोटबंदी के समय देश के प्रधानमंत्री की आयोजित रैलियों में अरबों की धनराशि खर्च करने के श्रोतों का खुलासा भी नहीं कर सकी है। नोटबंदी के समय देश की जनता अपने बुजुर्गों के इलाज के लिए तथा दो जून की रोटी जुटाने में मजदूर वर्ग परेशान रहा, लेकिन भाजपा की रैलियों में असीमित धन खर्च होता रहा और विपक्षी पार्टियां तथा जनता के प्रतिनिधि इसके विरूद्ध आवाज उठाते रहे।