बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

RLD जयंत का योगीराज पर तंज- ‘सौहार्द का हो गया अंत- जबसे आये हैं सत्ता में महंत’

  • February 5, 2018
  • 1 min read
RLD जयंत का योगीराज पर तंज- ‘सौहार्द का हो गया अंत- जबसे आये हैं सत्ता में महंत’

नई दिल्ली | यूपी में तेजी से बड़ते अपराधो और फर्जी एनकाउंटर को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर बड़ा तंज कसा है | नौजवानों के लोकप्रिय नेता जयंत चौधरी सोमवार को नॉएडा स्थित एक निजी अस्पताल में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में घायल जितेन्द्र यादव को देखने पहुंचे और उसका हाल चाल जाना |

जयंत चौधरी ने मीडिया से वार्ता करते हुए योगीराज में फर्जी एनकाउंटर और बड़ते अपराधो पर जमकर प्रहार किया | उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है, अधिकारी और पुलिस मनमानी कर रहे हैं | आम आदमी को एनकाउंटर में मारा जा रहा है | उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले ही निर्दोष सुमित गुर्जर की पुलिस ने हत्या की थी अब जितेन्द्र पर हमला हुआ है, यह भाजपा और योगी सरकार की मंशा को दर्शाता है | उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आम आदमी, किसान, नौजवान बेहाल है और सीएम बड़े बड़े दावे कर रहे हैं |

नॉएडा से जाने के बाद जयंत चौधरी ने twitter के जरिये योगीराज पर तंज कसा | जयंत ने लिखा कि ‘घेर लो, मार लो, ठोक दो जैसे dialogue फ़िल्मों में किसी गुण्डे मवाली,अपराधिक गिरोह के सरदार के होते हैं। शांति, सौहार्द का हो गया अंत, जबसे आए हैं सत्ता में महंत !’ जयन्त के ट्विट के बाद लोगो की योगी सरकार को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है | योगीसरकार के खिलाफ लोग जमकर लिख रहे हैं | योगी सरकार पर जयंत चौधरी तंज के बाद उनका यह ट्विट चर्चाओं में हैं |

रालोद के ही नवनीत चौधरी ने जयंत के ट्विट पर लिखा कि ‘ गुण्डे, मवाली, आपराधिक गिरोह के सरदार को ही तो इस बार यूपी के सर पर #CM बनाकर बैठाया गया है । कुछ भी ऐसा नही घटित हो रहा जिसकी आशा न की गई हो । खुशी की बात ये पहले का एक ही साल बचा है दुःख की बात ये दूसरे का एक ही साल गुजरा है ??’

एक अन्य यूजर दानवीर चौधरी ने लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश पुलिस की फर्जी मुठभेड़ योजना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए ही क्यों? क्या पूर्वांचल माफिया विहीन है?? एक अन्य युवा विजय सिंह ने लिखा है कि ‘ खुद घंटा बजाना छोडकर सत्ता के लालच में आकंठ डूब गए और जनता को कहते है कि सामाजिक चेतना छोडकर घंटा बजाओ,कमाल की बात तो है कि इन गुरूघंटालो के राज में किसी निर्दोष की हत्या भी तर्को के साथ सही साबित कर दी जाती है प्रमोशन के लिए मर्डर किया गया है, मुकदमा गैंग के सरदार पर होना चाहिए ‘