कोरोना वायरस लॉकडाउन में जयन्त चौधरी ने उठाया किसानों का यह बड़ा मुद्दा-
लखनऊ । पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किया है । विश्व मे।महामारी का रूप ले चुके कोरोना पर देशभर में हलचल है । पीएम मोदी के लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जयन्त चौधरी ने किसानों का बड़ा मुद्दा उठाया है ।
रालोद उपाध्यक्ष ने सीएम योगी से कृषि उत्पाद के उद्योग को खुला रखने की मांग उठाई है । गन्ना किसानों का बड़ा मुद्दा उठाया है ।ट्विटर पर यह मुद्दा वायरल हो रहा है । पढ़िए जयन्त ने क्या लिखा- “सम्पूर्ण #lockdown में भी कृषि उत्पाद के उद्योग को राज्य सरकार के अनुमति से खुला रखा जा सकता है। अभी बहुत गन्ना खेत में खड़ा है। मै योगी आदित्यनाथ जी से उम्मीद करता हूँ के वो इस विषय में उचित निर्देश देंगे ताकि चालू गन्ना सत्र प्रभावित ना हो और किसान पर दुष्प्रभाव ना पड़ें”