एक्शन में RLD प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद, अलीगढ़ में बोले- ‘जो काम करेगा संगठन में वही रहेगा, 25 को इगलास में फिर कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद’
अलीगढ़ । इगलास विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने संगठन को दुरुस्त करना और कार्यकर्ताओं व नेताओं को सक्रिय करना शुरू कर दिया है । रालोद प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद अहमद ने अलीगढ़ दौरे के दूसरे दिन रविवार को वरुणालय में रालोद नेताओं के पेंच कसे और दो टूक कहा कि जो काम करेगा वही संगठन में रहेगा, निष्क्रिय लोगों की पार्टी में कोई जगह नही है । डॉ मसूद अहमद ने इगलास उपचुनाव के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने, लोगों से संवाद करने के मंत्र दिए । युवाओं और वंचित समाज के लोगो को जोड़ने का आव्हान किया ।
डॉ मसूद अहमद ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की विचारधारा और पार्टी को आरएसएस और भाजपा षड्यंत्र के तहत खत्म करना चाहते हैं, इसे समझना होगा । उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों का यह सबसे बुरा दौर है जब उनकी कोई कहने और सुनने वाला नही है। छोटे चौधरी अजित सिंह और जयंत चौधरी किसानो के सच्चे हिमायती हैं इन्हें बढ़ाना और जिताना हमारी जिम्मेदारी है । डॉ मसूद ने 25 जुलाई तक संगठन और बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को इगलास में कार्यकर्ताओं की बैठक कर उनके सुझाव और विचार लिए जाएंगे । रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार सुबह चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया ।
इस अवसर रालोद के प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह छोंकर, महानगर अध्यक्ष अनीस खान, प्रवक्ता जियाउर्रहमान एडवोकेट, सीपी सिंह धनगर, फूल सिंह धनगर, ओमवीर दिवाकर, रिजवान चौहान, राजा बाबू, मुकेश धनगर, बीएल प्रेमी, नरेंद्र सिंह, अमित चौहान, अमित ठेनुआ, संजीव सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे ।