बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

महागठबंधन में शामिल हुआ रालोद, अखिलेश संग जयन्त ने की घोषणा, मथुरा, बागपत व मुजफ्फरनगर सीट पर लड़ेगा चुनाव

  • March 5, 2019
  • 1 min read
महागठबंधन में शामिल हुआ रालोद, अखिलेश संग जयन्त ने की घोषणा, मथुरा, बागपत व मुजफ्फरनगर सीट पर लड़ेगा चुनाव

लखनऊ । आखिरकार यूपी में महागठबंधन का औपचारिक एलान हो ही गया । सपा-बसपा गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने की घोषणा के साथ यूपी का सियासी पारा हाई हो गया है । रालोद मथुरा, बागपत व मुजफ्फरनगर सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसका एलान जयंत चौधरी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंगलवार को हुई संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में हुआ।

प्रेस कांफ्रेंस में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने और अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बात की। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश की सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं रालोद कार्यकर्ताओं से उम्मीद करता हूं कि वो गठबंधन के चुने हुए प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि संगम हो गया है, रिश्ते हमारे लिए अहम हैं ।

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा को हराने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस सहित कई पार्टियां गठबंधन में शामिल हो रही हैं। अखिलेश ने कहा कि देश व संविधान को बचाने के लिए जरूरी है कि सभी पार्टियां एक साथ आएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पहले से ही हमारे साथ गठबंधन में शामिल है। कांग्रेस केलिए अमेठी व रायबरेली की दो सीटें छोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि ये पार्टियों का नहीं बल्कि विचारों का गठबंधन है।