बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा

छात्र रालोद की मांग : डीएस कालेज प्राचार्य को बर्खास्त करे प्रशासन, अराजक तत्वों पर हो सख्त कार्यवाही

  • September 15, 2017
  • 1 min read
छात्र रालोद की मांग : डीएस कालेज प्राचार्य को बर्खास्त करे प्रशासन, अराजक तत्वों पर हो सख्त कार्यवाही

अलीगढ | डीएस कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रॉक्टर ऑफिस पर लाठी-डंडे लेकर हमला करने और ऑफिस फूंकने का प्रयास करने पर आक्रोश व्यक्त किया है | कालेज के प्रॉक्टर पर अभाविप द्वारा जानबूझकर रिपोर्ट दर्ज करने को तानाशाही बताया और प्रशासन से रिपोर्ट वापिस लेने की मांग की | छात्र रालोद ने कालेज प्रबंधन और प्रशासन पर भी आरएसएस तथा भाजपा के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है | प्रशासन से अराजक तत्वों और उन्हें संरक्षण देने वाले प्राचार्य पर कार्यवाही की मांग की है | छात्र रालोद की बैठक शुक्रवार को रामघाट रोड स्थित द ग्रेट शॉपिंग मॉल पर हुई | बैठक में डीएस कालेज में हुए घटनाक्रम को शर्मनाक बताते हुए कालेज प्रबंधन को घटना के लिए जिम्मेदार बताया |

छात्र रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा कि डीएस कालेज में विद्यार्थी परिषद के गुंडों का प्रॉक्टर ऑफिस पर लाठी दण्डो से हमला करना और फूंकने की कोशिश करना खुली गुंडागर्दी का प्रमाण है | कालेज प्रबंधन और प्राचार्य ने अभी तक अराजकता फ़ैलाने वालो पर कार्यवाही नहीं की है मिलीभगत को दर्शाता है | उन्होंने कहा कि कालेज में गुंडई करने वालो पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए चाहें वो किसी भी संगठन के हो | उन्होंने यह भी कहा कि कालेज किसी एक विचाधारा का नहीं है, सभी का है |

अधिवक्ता नेता प्रतीक चौधरी ने कहा कि प्राचार्य कालेज में अनुशासन और व्यवस्था बनाने में  विफल हैं, उन्हें तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए | कालेज में शैक्षिक माहौल की जगह गुंडागर्दी का माहौल है | उन्होंने कहा कि जांच समिति के नाम पर छात्रहितो से छल किया जा रहा है | दोषियों पर कालेज ने अभी तक कार्यवाही नहीं की है | उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने मर्यादाएं तार तार की है | गुरुओ का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा |

बैठक में सोमवार को छात्र रालोद द्वारा एसएसपी से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग करने का भी निर्णय लिया गया | छात्र रालोद ने प्रशासन से प्राचार्य को कालेज हित में तत्काल बर्खास्त करने और शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करने की मांग की है | बैठक में छात्र नेता जियाउर्रहमान, अधिवक्ता नेता प्रतीक चौधरी, मनु चौधरी, शैलेश रावत एड, लोकेन्द्र फौजदार एड, किरनपाल सिंह, अरबाज खान, राहुल गौतम आदि मौजूद रहे |