पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल रॉबर्ट पायस ने इच्छा मृत्यु मांगी है। श्रीलंकाई नागरिक पायस ने इसके लिए गुरुवार को तमिलनाडु सरकार को पत्र लिखा। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को जेल से लिखे पत्र में उसने कहा है कि मृत्यु के बाद उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया जाए। उसने केंद्र की संप्रग और राजग सरकारों पर राजीव गांधी के सात हत्यारों की रिहाई का विरोध करने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि हमें नहीं मालूम कि हमारी रिहाई का विरोध क्यों किया जा रहा है? पायस के अनुसार, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जयललिता ने उन लोगों की रिहाई का फैसला लिया था। वह राज्य की जनता की भावनाओं के अनुरूप था। लेकिन, केंद्र सरकार ने फैसला लिया कि हमारी जिंदगी जेल में ही खत्म हो। चूंकि उसकी रिहाई की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए अब जिंदगी उसके लिए कोई मतलब बाकी नही है |
रोबर्ट पायस ने सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु की इज़ाज़त
11
previous post