बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

देश में महंगाई से हाहाकार, पेट्रोल के 100 पार, डीजल ने भी तोड़े रिकॉर्ड

  • June 1, 2021
  • 1 min read
देश में महंगाई से हाहाकार, पेट्रोल के 100 पार, डीजल ने भी तोड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली | पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई राहत नहीं मिली है। लगातार दूसरे दिन तेल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। अब डीजल भी 100 रुपये लीटर के बेहद करीब आ चुका है, जबकि कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 105 के पार बिक रहा है।

दिल्ली में आज डीजल की कीमत में जहां 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़े हैं। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल भी 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। 18 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 4.17 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। पिछले दो दिनों में यह 56 पैसे महंगा हुआ है।वहीं अगर डीजल की बात करें तो 18 दिन में डीजल का दाम 4.60 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है। पिछले दो दिनों यह 49 पैसे महंगा हुआ है।

पढ़िए देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल-
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर
डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 105.52 98.32
अनूपपुर 105.18 96.28
रीवा 104.81 95.93
परभणी 103.04 93.5
इंदौर 102.68 93.98
भोपाल 102.61 93.89
जयपुर 101.02 94.19
मुंबई 100.72 92.69
पुणे 100.34 90.9
बेंगलुरु 97.64 90.51
पटना 96.64 90.66
चेन्नई 95.99 90.12
कोलकाता 94.5 88.23
दिल्ली 94.49 85.38
लखनऊ 91.83 85.77
रांची 91.04 90.15
चंडीगढ़ 90.89 85.04
स्रोत: IOC

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।