मोदी सरकार में रूपये का गिरना जारी, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.33 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
नई दिल्ली | देश में मोदी सरकार के आने के बाद रूपये का गिरना लगातार जारी है | भारतीय रुपया की हालत दिनों दिन पतली होती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर आ गया है। पिछले सत्र में रुपया 81.88 पर बंद हुआ था।
बता दें भारत जरूरी इलेक्ट्रिक सामान और मशीनरी समेत कई दवाओं का भारी मात्रा में आयात करता है।