सहारनपुर कांड : सीएम योगी ने डीएम, एसएसपी हटाये
लखनऊ। सहारनपुर हिंसा रोकने में नाकाम सहारनपुर के डीएम और एसएसपी पर योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह और एसएसपी सुभाष चंद्र दूबे को पद से हटा दिया गया है। हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी ।
घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी व्यक्तियों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को बसपा अध्यक्ष मायावती के हिंसाग्रस्त शब्बीरपुर गांव के दौरे के बाद राजपूत और दलितों के बीच फिर से हिंसा हुई। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई वहीं 20 अन्य घायल हो गए। अभी भी वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस सिलसिले में पुलिस अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है ।