Home ब्रेकिंग न्यूज़ समाजवादी पार्टी छोड़ सकती हैं पंखुरी पाठक, अखिलेश ने प्रवक्ता के पद से हटाया तो हुईं नाराज !

समाजवादी पार्टी छोड़ सकती हैं पंखुरी पाठक, अखिलेश ने प्रवक्ता के पद से हटाया तो हुईं नाराज !

by vdarpan
0 comment

लखनऊ । समाजवादी पार्टी की अब तक प्रवक्ता रहीं पंखुरी पाठक को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रवक्ताओं की सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया है । नाराज पंखुरी पाठक ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर सपा को अलविदा कहने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं । सोमवार को ही सपा ने 24 प्रवक्ताओं की सूची में पंखुरी पाठक को जगह नही दी है । वहीं प्रवक्ताओं की सूची से बाहर होने के बाद अब पंखुरी पाठक ने अपने गुस्से का इजहार किया है ।

अपने ट्विटर एकाउंट पर पंखुरी ने लिखा है कि, “कभी जाति कभी धर्म तो कभी लिंग को ले कर जिस तरह की अभद्र टिप्पणियाँ लगातार की जाती हैं और पार्टी नेतृत्व सब कुछ जान कर भी शांत रहता है यह दिखता है कि नेतृत्व ने भी इस स्तर की राजनीति को स्वीकार कर लिया है। ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर के बने रहना अब मुमकिन नहीं है ”

ट्विटर पर पंखुरी ने जिस तरह से सपा हाईकमान पर तंज किया है उससे यह माना जा रहा है कि पंखुरी पाठक अब सपा को बाय बाय कह सकती हैं । जल्द ही सपा से पंखुरी का मोहभंग हो सकता है ।

You may also like