लखनऊ । समाजवादी पार्टी की अब तक प्रवक्ता रहीं पंखुरी पाठक को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रवक्ताओं की सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया है । नाराज पंखुरी पाठक ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर सपा को अलविदा कहने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं । सोमवार को ही सपा ने 24 प्रवक्ताओं की सूची में पंखुरी पाठक को जगह नही दी है । वहीं प्रवक्ताओं की सूची से बाहर होने के बाद अब पंखुरी पाठक ने अपने गुस्से का इजहार किया है ।
अपने ट्विटर एकाउंट पर पंखुरी ने लिखा है कि, “कभी जाति कभी धर्म तो कभी लिंग को ले कर जिस तरह की अभद्र टिप्पणियाँ लगातार की जाती हैं और पार्टी नेतृत्व सब कुछ जान कर भी शांत रहता है यह दिखता है कि नेतृत्व ने भी इस स्तर की राजनीति को स्वीकार कर लिया है। ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर के बने रहना अब मुमकिन नहीं है ”
कभी जाति कभी धर्म तो कभी लिंग को ले कर जिस तरह की अभद्र टिप्पणियाँ लगातार की जाती हैं और पार्टी नेतृत्व सब कुछ जान कर भी शांत रहता है यह दिखता है कि नेतृत्व ने भी इस स्तर की राजनीति को स्वीकार कर लिया है। ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर के बने रहना अब मुमकिन नहीं है
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) August 27, 2018
ट्विटर पर पंखुरी ने जिस तरह से सपा हाईकमान पर तंज किया है उससे यह माना जा रहा है कि पंखुरी पाठक अब सपा को बाय बाय कह सकती हैं । जल्द ही सपा से पंखुरी का मोहभंग हो सकता है ।