10
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद| मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उ.प्र श्री रमापति शास्त्री आज अपने इलाहाबाद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इलाहाबाद सरकिट हाउस में समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक किये। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ हर एक पात्र व्यक्ति को ही मिले संचालित योजनाओं की जानकारी पात्र लोगों तक पहुँचाया जाय। जिससे वे इस योजनाओं का लाभ लेकर समाज की मुख्य धारा में जुड सके एवं सरकार मंशा के अनुरूप सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा करने में सहयोग कर सके।
मंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन योजना की समीक्षा की जिसमें उन्हे बताया गया कि इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को प्रथम किश्त वितरण कर दिया गया है। इलाहाबाद में 111955, कौशाम्बी 49278, फतेहपुर 36262 तथा प्रतापगढ़ में 71923 पात्र लाभर्थियों को प्रथम किस्त का वितरण किया गया है। पात्र लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रगति को और बढाया जाने के निर्देश मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारियों को दिये उन्होंने अत्याचार से उत्पीडित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दिये जाने की समीक्षा में गम्भीर दिखे अधिकारियोंको इसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर इसमें सुधार लाने के निर्देश दिये। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय योजना में मंत्री को बताया गया कि इसमे 90 प्रतिशत छात्रों को प्रवेश मिला है। मंत्री ने इस छात्रावासों में सुविधाये मिल रही है इसकी मानीटरिंग कर रिर्पोट देने को कहा। समाज कल्याण विभाग के द्वारा पीसीएस जे कोचिंग सेंटर इलाहाबाद 38 लोगों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने स्वतः रोजगार योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के निर्देश दिये।