बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अलीगढ़ लोकसभा : आंकड़ो से सतीश गौतम की जीत तय, महागठबंधन भी ठोक रहा दम, परिणाम तय करेगा कई नेताओं का भविष्य

  • May 22, 2019
  • 1 min read
अलीगढ़ लोकसभा : आंकड़ो से सतीश गौतम की जीत तय, महागठबंधन भी ठोक रहा दम, परिणाम तय करेगा कई नेताओं का भविष्य

अलीगढ़ । लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 के नतीजे आने में चन्द घंटे बचे हैं । अलीगढ़ में सियासी पारा हाई है । महागठबंधन में शामिल सपा-बसपा और रालोद के कार्यकर्ताओं और भाजपा के खेमे में हलचल तेज है । अपने अपने अनुमानों से हार-जीत के आंकड़े तय हो रहे हैं। दरअसल 23 मई को आने वाला परिणाम भाजपा और महागठबंधन में शामिल दलों के कई नेताओं का भविष्य तय करेगा ।

https://youtu.be/3BsfmTKY9jY

मतगणना में चन्द घंटे शेष हैं। धनीपुर मंडी में बैरिकेडिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 23 मई को दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम लगभग तय होने की उम्मीद है। उस समय तक एक प्रत्याशी को छोड़कर बाकी के सभी के चेहरे पर 12 बज जाएंगे। सुबह आठ बजे गिनती शुरू होने के बाद नौ बजे पहला रुझान आने की संभावना हैं। वीवीपैट पर्ची के ईवीएम से मिलान के चलते आधिकारिक घोषणा शाम छह बजे होने की उम्मीद है।

https://youtu.be/VM5N7LeFKtw

ऐसे होगी मतगणना-
सुप्रीम कोर्ट ने हर विधानसभा क्षेत्र में पांच बूथों पर लगे वीवीपैट की पर्चियों का मिलान ईवीएम के वोटों से कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के हिसाब से तैयारी चल रही हैं। 23 मई को मतगणना में वीवीपैट की पर्ची की भी गिनती होगी। इस में करीब तीन से चार घंटे लगेंगे। निर्वाचन विभाग से जुड़े अफसरों की मानें तो सुबह आठ बजे गिनती शुरू होगी। नौ बजे तक दो राउंड पूरे हो जाएंगे। इसी पर पहला रुझान जारी हो जाएगा। दोपहर 12 बजे तक वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी। इसी समय में तय हो जाएगा कि कौन कितना आगे हैं।

वहीं एक्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा और महागठबंधन के नेताओं की चिंता बड़ा दी है । हांलाकि अलीगढ़ लोकसभा पर आंकड़ो के हिसाब से भाजपा के सांसद सतीश गौतम की जीत तय मानी जा रही है । वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान को मुस्लिम-दलित और यादव वोट के जाट और भाजपा से नाराज वोट के मिलने की उम्मीद है जिससे महागठबंधन के नेता दमदारी से जीत की ताल ठोक रहे हैं । अब देखना यह है कि आखिर भाजपा या महागठबंधन किसका होगा सांसद ?