बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

सऊदी में आईएस के 46 आतंकी गिरफ्तार

  • May 1, 2017
  • 0 min read
सऊदी में आईएस के 46 आतंकी गिरफ्तार

रियाद । सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने 2016 की गर्मियों में मदीना में पैगम्बर की मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट के सिलसिले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 46 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हमले में शामिल होने का संदेह है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय समाचार पत्र ‘अल अरबिया’ के हवाले से दी रिपोर्ट में कहा है कि मंत्रालय के प्रवक्ता ने जेद्दा में 46 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बारे में बताया, जिनमें से 32 सउदी नागरिक और 14 विदेशी हैं। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध विदेशियों में पाकिस्तान, यमन, अफगानिस्तान, मिस्र, जॉर्डन तथा सूडान के नागरिक हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि उन पर पिछली गर्मियों में पैगम्बर की मस्जिद में मौजूद श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में शामिल होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि वे पिछले साल जेद्दा में सुलेमान फकीह अस्पताल परिसर में हुए आतंकवादी हमले में भी शामिल थे।