Home ब्रेकिंग न्यूज़ SC ने NCR में पटाखे की बिक्री पर लगाई रोक, पर्यावरण को देखते हुए बड़ा फैसला

SC ने NCR में पटाखे की बिक्री पर लगाई रोक, पर्यावरण को देखते हुए बड़ा फैसला

by admin
0 comment

नई दिल्ली | देश में दिवाली से पहले ही अब सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर में दिवाली के रंग को फीका कर दिया है | पर्यावरण को देखते हुए आज आये एक निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बेचने पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है | सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दौरान पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में 31 अक्टूर तक पटाखे नहीं बिकेंगे। दरअसल 11 नवंबर, 2016 के अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी थी। हालांकि इस वर्ष 12 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने उक्त आदेश को अस्थायी तौर पर वापस लेते हुए पटाखों की बिक्री की इजाजत दे दी थी।

इसको अर्जुन गोपाल ने चुनौती दी थी। उनकी ओर से पेश वकील गोपाल शंकरनारायणन ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दलील दी है कि पटाखों की बिक्री पर रोक का आदेश जारी रहना चाहिए, क्योंकि इससे दिवाली के पहले और बाद में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है।
आपको बता दें कि न्यायमूर्ति जस्टिस एके सिकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने 6 अक्टूबर को इस विषय पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। कोर्ट से मांग की गई थी कि वह पिछले वर्ष के अपने उस आदेश को बहाल करे, जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।

You may also like