10
वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह और उनकी 92 वर्षीय मां मोहाली (पंजाब) स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। एएनआई के अनुसार, शनिवार सुबह इस बात की जानकारी हुई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों की हत्या की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर ‘हत्या’ की निंदा करते हुए लिखा, ”अभी सुना कि वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह की उनकी मां के साथ हत्या कर दी गई। इस हत्या की निंदा करता हूं और अधिकारियों से दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील करता हूं।”
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले, त्रिपुरा में राजनैतिक प्रदर्शन के दौरान एक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या कर दी गई थी।