बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
स्वास्थ्य

आप अपनी सेक्स पावर बढ़ाना चाहते हैं तो किचन में रखी इस चीज को खाना शुरू करें-

  • September 4, 2017
  • 1 min read
आप अपनी सेक्स पावर बढ़ाना चाहते हैं तो किचन में रखी इस चीज को खाना शुरू करें-

आप अपनी सेक्स पॉवर को बढ़ाना चाहते हैं तो तो अपनी किचिन की ओर ध्यान लगाइए और उसमे रखे हींग के फायदों को जान लीजिये | आप यकीन नहीं करेंगे कि हींग आपकी सेक्स पॉवर को चमत्कारिक रूप से बढ़ा देता है | हींग को अंग्रेजी में Asafoetida कहते हैं। हींग हर किसी के किचन में आसानी से पायी जाने वाली चीज है। इसका प्रयोग भारतीय व्यंजनों में खू​ब होता हैं। हींग में तमाम गुण हैं। तेज गंध वाली हींग भारतीय व्यंजनों में खुशबू और स्वाद के लिए खासतौर पर इस्तेमाल की जाती है दाल में तड़का लगाने से लेकर सब्जी में खुशबू के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है आमतौर पर ये गहरे लाल या फिर भूरे रंग की होती है मसाले के तौर पर इस्तेमाल होने वाली हींग के कई और भी फायदे हैं।

हींग का इस्तेमाल श्वसन नाल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है अगर आपको बलगम या फिर छाती में दर्द की शिकायत है तो आप इसका उपचार अपना सकते हैं। अपच हो जाने की स्थ‍िति में हींग का सेवन करना बहुत फायदेमंद रहता है गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको बदहजमी की शिकायत है तो आप एक कप पानी में हींग की कुछ मात्रा मिलाकर उसका सेवन करें इससे लाभ होगा ।

हींग का इस्तेमाल कई तरह के दर्द दूर करने के लिए किया जाता है पेट दर्द और सिर दर्द में इसे हल्का गर्म करके लेप करने से लाभ होता है और अगर आपके दांतों में दर्द है तो आप इसे नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलकार प्रभावित दांत पर लगा सकते हैं ऐसा करने से फायदा होता है। हींग का इस्तेमाल खासतौर पर पुरुषों के लिए बहुत कारगर है साथ ही ये कामेच्छा को भी बढ़ाती है। माहवारी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को पेट में दर्द और मरोड़ की शिकायत हो जाती है ऐसे में आप चाहे तो चुटकी भर हींग को पानी के साथ ले सकती हैं ऐसा करने से लाभ होता है।