Home मनोरंजनफ़िल्मी दुनिया शाहरुख खान की आने वाले फिल्म का यह हो सकता है नाम –

शाहरुख खान की आने वाले फिल्म का यह हो सकता है नाम –

by admin
0 comment

मुंबई | बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का नाम रंगरेज हो सकता है। शाहरुख खान ने कुछ समय पहले ही इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म इस वर्ष 11 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। अनुष्का शर्मा के साथ नजर आने वाले शाहरुख खान पहली बार इम्तियाज के साथ काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म का शीर्षक तय नहीं हो पा रहा है। कभी इसे ‘द रिंग’ के नाम से जाना जा रहा है तो कभी इसे रहनुमा या रौला के नाम से प्रचारित किया जा रहा है। शाहरुख खान ने आनन्द एल राय के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी।
यह तिकडी इससे पहले जब तक है जान में नजर आ चुकी है। अभी तक इस फिल्म का भी शीर्षक तय नहीं हुआ है। पहले इस फिल्म को बंधुआ के नाम से प्रचारित किया जा रहा था, लेकिन हाल ही में निर्माताओं द्वारा यह कहा गया है कि इसका नाम बंधुआ नहीं है। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की आने वाली इस फिल्म का नाम ‘रंगरेज’ होगा। इम्तियाज भी अपनी फिल्म का नाम यही रखने वाले थे लेकिन लगता है कि आनन्द एल. राय ने इस शीर्षक को फाइनल कर लिया है। आनन्द एल. राय ने अभी तक इस टाइटल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
हो सकता है कि फिल्म के नाम का एलान जल्द ही किया जाए। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में दिखाई देंगे।

You may also like