खगड़िया। रूसीक्रांति शताब्दी समारोह का आयोजन कामरेड उपेन्द्र कुमार भवन qलेनिननगर तेमथा परवत्ता खगड़िया में दिनांक 7/11/2017 को कियागया। सर्वप्रथम का अरूण कुमार मंडल ने लालझण्डा फहराकर कार्यक्रम की सुरूआत की ।
झण्डोत्तलन केबाद प्राणेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम की सुरूआत मार्क्स लेनिन सहित कम्युनिस्टआन्दोलन से जुड़े स्थानीय नेता का0 रामभज मालाकार का0 उपेन्द्र कुमार का0 गीता यादव का0 ईहसाक अली का 0भुजंगी मंडल का0सुरेश मंडल का0 लखन दास सुरेश यादव का0 बेचो मंडल का0छेदी मंडल स्वतंत्रतासेनानी स्वर्गीय प्रमेस्वर मंडल स्वर्गीय दरोगी मंडल को पुष्पांजलीअर्पित कर श्रधान्जली दी गई । इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसे माले के जिला संयोजक अरुण दास स्वराज अभियान के नेता गौतम गुप्ता शिक्षक नेता उपेन्द्रकुमार राहुल कुमार सफीकआलम किरण देव यादव नमीता कुमारी अरूणकुमार मंडल मनीष कुमार आदि ने संबोधित किया।