बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
राष्ट्रीय

MP में बगावत पर शिवसेना ने कहा- ‘मजबूत और अभेद्य है उद्धव सरकार’

  • March 12, 2020
  • 0 min read
MP में बगावत पर शिवसेना ने कहा- ‘मजबूत और अभेद्य है उद्धव सरकार’

मुंबई। मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत सरकार मजबूत और अभेद्य है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में बृहस्पतिवार को एक संपादकीय में युवा नेताओं की आकांक्षाओं की अनदेखी के लिये कांग्रेस की आलोचना भी की गई है। संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा महाराष्ट्र में दिन में सपने देखना छोड़ दे।

गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश के 22 विधायकों के साथ मंगलवार को कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके इस फैसले से 14 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार गहरे संकट में घिर गई है। सिंधिया ने बुधवार को भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर सच्चाई से मुंह फेरने और नये नेतृत्व के नए विचारों को अनदेखा का आरोप लगाया। भाजपा ने सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।

शिवसेना ने इन राजनीतिक घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा नेताओं की आकांक्षाओं की अनदेखी के लिये कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भले ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के मंझे हुए नेता हों, लेकिन सिंधिया जैसे नेता को पूरी तरह से दरकिनार करना जरूरी नहीं था। संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना नीत महा विकास अघाड़ी सरकार मजबूत और अभेद्य है। उसे कोई छू भी नहीं सकता।