बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश

अब शिवपाल के पक्ष में मुलायम, बना सकते हैं नई पार्टी

  • October 5, 2017
  • 0 min read
अब शिवपाल के पक्ष में मुलायम, बना सकते हैं नई पार्टी

लखनऊ | आगरा सम्मेलन से ठीक पहले अखिलेश को लेकर नरम रुख दिखा रहे मुलायम सिंह यादव आखिरकार तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सपा के सम्मेलन में नहीं पहुंचे | लखनऊ में सुबह शिवपाल और मुलायम की मुलाकात हुई जिसके बाद नेताजी ने आगरा का कार्यक्रम निरस्त कर दिया | माना जा रहा है कि शिवपाल यादव ने मुलायम के समक्ष अपना दुखड़ा रोया तो मुलायम का दिल पिघल गया | अब मुलायम शिवपाल के पक्ष में खुलकर जाते दिख रहे हैं |

सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने ही शिवपाल को अपने आवास पर बुलाया था। नेता जी ने शिवपाल से अधिवेशन में चलने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। कहा ये भी जा रहा है कि नाराज चल रहे शिवपाल ने लोहिया ट्रस्ट से भी इस्तीफे की पेशकश की है। इस बीच मुलायम ने शिवपाल से कहा है कि वो उन्हें पार्टी में महासचिव की कुर्सी दिला देंगे और वे दिल्ली में पार्टी का काम देखेंगे लेकिन शिवपाल ने इससे इनकार कर दिया है । इससे पहले इटावा में गांधी जयंती पर पार्टी ने रैली निकाली थी लेकिन शिवपाल इसमें भी शामिल नहीं हुए थे। अब शिवपाल के करीबी सूत्रों से खबर आ रही है कि मुलायम और शिवपाल के मध्य नयी पार्टी बनाने को लेकर सहमती बन चुकी है |