Home उत्तर प्रदेश शिवपाल यादव का BJP में शामिल होना तय था, एन मौके पर मारी पलटी

शिवपाल यादव का BJP में शामिल होना तय था, एन मौके पर मारी पलटी

by vdarpan
0 comment

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने दावा किया है कि सपा में हाशिये पर पहुंच चुके वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव की भाजपा के एक शीर्ष नेता से मुलाकात बिल्कुल तय थी, मगर यादव उसके लिये नहीं पहुंचे। सिंह ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘‘मैंने भाजपा के शीर्ष नेता से शिवपाल के लिये बात की थी। बैठक के लिये समय भी तय हो गया था लेकिन शिवपाल नहीं पहुंचे। मुझ पर उनकी कोई राजनीतिक जिम्मेदारी नहीं है। मैं उनके सम्पर्क में नहीं हूं।’’

इस बारे में और खुलासा करने के सवाल पर उन्होंने कहा ‘‘शिवपाल तो आप लोगों के आसपास ही रहते हैं। आप उनसे पूछ सकते हैं।‘‘ मालूम हो कि कभी सपा में बड़ा ओहदा और रुतबा रखने वाले प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से प्रतिद्वंद्विता के बाद इन दिनों हाशिये पर हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि वह अब भी पार्टी में कोई जिम्मेदारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वह ज्यादा समय तक उपेक्षित नहीं रह सकते और जल्द ही उन्हें भविष्य की रणनीति तय करनी होगी।शिवपाल ने इटावा में कहा था, ‘‘हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ें। पिछले डेढ़ साल से मैं पार्टी में कोई जिम्मेदारी मिलने का इंतजार कर रहा हूं, मगर अभी तक मुझे जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी है। मैं कितने समय तक उपेक्षित रहूं। अगर हम साथ लड़ेंगे तो इससे आम आदमी पर अच्छा असर पड़ेगा।‘

You may also like