Home राष्ट्रीयमध्य प्रदेश मप्र: शिवराज में ब्राह्मण ने किया गौ-वध, सज़ा के नाम पर-गंगा स्नान और भोज आयोजन

मप्र: शिवराज में ब्राह्मण ने किया गौ-वध, सज़ा के नाम पर-गंगा स्नान और भोज आयोजन

by admin
0 comment

मध्य प्रदेश में ऊंची जाति के एक शख्स को एक गाय मारने के बाद पंचायत ने उसे गंगा नहाकर पाप धोने और गांव के लोगों के लिए भोज आयोजित कराने की सजा सुनाई है। मामला टीकमगढ़ जिले के दुम्बर गांव हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर एक ब्राह्मण शख्स मोहन तिवारी ने पिछड़ी जाति के एक शख्स की गाय को गुस्से में आकर मार दिया। मोहन तिवारी ने शंकर अहीरवार की गाय को गुस्से में आकर सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वह उसके खेत में कई बार दाखिल होकर उसे खराब कर चुकी थी। तिवारी ने कथित तौर पर गाय पर किसी धारदार हथियार से हमला किया था। घटना की खबर मिलने पर तुरंत ही ब्राह्मण समाज ने पंचायत की और तिवारी के लिए गंगा नहाने, भोज खिलाने की सजा का फरमान जारी किया गया। वहीं इंस्पेक्टर कैलाश बाबू आर्य ने बताया कि शंकर अहीरवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के दबाव डालने के बाद दर्ज कराई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फैसला हो जाने के बाद शंकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का इच्छुक नहीं था। आर्य ने आगे बताया कि गाय का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद यह पता चला कि उसकी मौत घायल होने से हुई थी। इसके बाद ही तिवारी के खिलाफ मध्य प्रदेश गौ-वध प्रतिबंध कानून (Madhya Pradesh Prohibition of Cow Slaughter Act) के तहत मामला दर्ज किया गया।

आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार (21 जुलाई) की है। वहीं बताया जा रहा है कि गाय की मौत शनिवार सुबह (22 जुलाई) को हुई थी। वहीं आर्य ने यह भी बताया कि न ही शिकायतकर्ता और न ही गांववाले साफ-साफ बता रहें हैं की शंकर को हुए नुकसान के लिए तिवारी ने उसे कितने पैसे देने का करार किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि शंकर के मुताबिक वह गांव की पंचायत के फैसले के बाद शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता था लेकिन उसने दक्षिणपंथी संगठन के दबाम में यह शिकायत दर्ज कराई

You may also like