बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
जम्मू-कश्मीर ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीनगर के SMHS हॉस्पिटल में हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

  • February 6, 2018
  • 1 min read
श्रीनगर के SMHS हॉस्पिटल में हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल SMHS के अंदर आतंकवादियों ने मंगलवार को हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकवादी अबु हंजूला उर्फ नावीद जट को छुड़ा लिया। पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद को छुड़ाने पहुंचे आतंकवादियों और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई है। इस हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल है।

सूत्रों ने बताया कि ये पुलिसकर्मी पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद को जांच के लिए SMHS हॉस्पिटल लेकर आए थे। इसी दौरान उसके साथियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हॉस्पिटल लाया गया यह आतंकवादी श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद था। सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।

जानें, कब क्या हुआ –
पुलिस वाले चेकअप के लिए 6 आतंकियों को SMHS लाए थे। अचानक कुछ आतंकियों ने पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी, दोनों से तरफ से गोलीबारी हुई। गोलीबारी का फायदा उठा पाकिस्तानी आतंकी नावीद भागने में सफल रहा। 2014 में नावीद की गिरफ्तारी शोपियां से हुई थी। श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद था नावीद। ऊधमपुर आतंकी हमले में शामिल था आतंकी नावीद। श्रीनगर के SSP इम्तियाज इस्माइल ने बताया, ‘6 बंदियों को सेंट्रल जेल से यहां से लाया गया था। एक बंदी ने पुलिस वाले से हथियार छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है।’

-एजेंसी