आज़ादी से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल ने संघ की नफ़रत की राजनीति को हर बार नकारा है : अलका लांबा
नई दिल्ली | बंगाल चुनाव पर एकबार फिर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने बड़ा बयान दिया है | अलका लांबा ने कहा है कि बंगाली जितना मीठा है उतना ही तीखा भी है | अलका लांबा ने कहा है कि बंगाल के लोग बंगाल को जाति-धर्म के आधार पर बाँटने वाली इन ताकतों को अपने यहाँ पनपने नहीं देगा, यही कारण है कि आज़ादी से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल के लोगों ने संघ की नफ़रत की राजनीति को हर बार नकारा है | अलका लांबा के यह ट्वीट वायरल हो रहा है |
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- बंगाली जितना मीठा है उतना ही तीखा भी, वह कभी भी बंगाल को जाति-धर्म के आधार पर बाँटने वाली इन ताकतों को अपने यहाँ पनपने नहीं देगा, यही कारण है कि आज़ादी से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल के लोगों ने संघ की नफ़रत की राजनीति को हर बार नकारा है – इस बार भी.
अलका लम्बा ने ट्वीट किया कि- यह सब कब थमेगा ? आबाद करने की जगह पिछले 6 सालों में और #बर्बादी की ओर लेकर गई है हालात को केंद्र सरकार की नीयत और नीतियां.