बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
अंतरराष्ट्रीय

सिंगापुर ने उत्तर कोरिया संग व्यापार पर रोक लगाई

  • November 17, 2017
  • 0 min read
सिंगापुर ने उत्तर कोरिया संग व्यापार पर रोक लगाई

सिंगापुर । सिंगापुर ने उत्तर कोरिया के साथ सभी व्यापार संबंधों पर रोक लगा दी है।

यह कदम संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा प्योंगयांग के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की मांग के तहत उठाया गया है।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर कस्टम अधिकारियों ने कहा कि आठ नवंबर से उत्तरी कोरिया के साथ व्यापार पर रोक लगा दी गई है।

आदेश का पालन न करने वाले लोगों को दो साल तक की जेल या जुर्माना लगाया जा सकता है।

यह कदम उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए प्रतिबंधों के बाद सामने आया है।

सिंगापुर साल 2016 में उत्तर कोरिया का आठवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश रहा।