Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश सिराज मेहंदी बोले, ” हिंदुस्तान की शान है ताजमहल”

सिराज मेहंदी बोले, ” हिंदुस्तान की शान है ताजमहल”

by Vyavastha Darpan
0 comment

जौनपुर । ताजमहल हिंदुस्तान की शान है , ऐसी धरोहर को लेकर सियासत नही होनी चाहिये । पर देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अपने लोगो से ऐसी ऐतिहासिक धरोहर को लेकर गलत बयानी करा रहे है । झूठे वादे कर के सियासत में आई बीजेपी जनता का ध्यान हटाने के लिए ताज महल जैसी अनूठी और नायाब धरोहर पर बेतुके बयान देकर देश की भोली भाली जनता को गुमराह कर रहे है ।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व एम एल सी हाजी सिराज मेहदी ने नगर के शिया कालेज में पत्रकार वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा कि देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होना चाहिए । ये अच्छी पहल थी पर गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव एक तिथि में होना था जो ये सरकार नही करा पायी इसका खुलासा होना चाहिए । कि आखिर इन दोनों प्रदेशो का चुनाव एक साथ क्यो नही हो रहा । क्या बीजेपी अपनी हार को देखते हुए अपने बयान से बैकफ़ुट पर है या कोई और वजह है ।

सिराज मेहदी ने कहा कि मौजूदा समय मे जो आकड़े आ रहे उससे साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों से भी बदतर कानून व्यवस्था बीजेपी सरकार में है । पूरे प्रदेश में भय का माहौल है , महिलाएं सुरक्षित नही है । विकास के जो काम चल रहे थे उसको जांच के नाम पर रोक दिए गए है , बिजली व्यवथा चरमरा गई है । अधिकारी परेशान है । और मुख्यमंत्री योगी जी जनता का ध्यान हटाने के लिए अपने लोगो से बेतुके बयान जारी करा कर माहौल खराब कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है । झूठे वादों पर बनी बीजेपी की केंद्र एवम प्रदेश सरकार की गलत नीतियां अब जनता समझ चुकी है ऐसे में निकाय चुनाव कांग्रेस के लिए मिल का पत्थर साबित होगा । इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह मौजूद रहे ।

You may also like