बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
राष्ट्रीय

देर तक टिकेगी परफयूम की महक, आसान है उपाय

  • September 9, 2018
  • 1 min read
देर तक टिकेगी परफयूम की महक, आसान है उपाय

दिल्ली| जब भी आप सुबह नहा−धोकर तैयार होती होंगी तो खुद को महकाने के लिए परफयूम का इस्तेमाल भी करती होगी। जब भी परफयूम का इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी महक पूरे शरीर से आती है लेकिन कुछ देर बाद ही इसका असर खत्म हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आज हम आपको ऐसे कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जिनसकी मदद से आप खुद को लंबे समय तक महका सकते हैं−
नहाने के बाद नो–
कुछ लोग नहाने के तुरंत बाद परफयूम का इस्तेमाल करते हैं जो कि पूरी तरह गलत है। नहाने के बाद परफयूम लगाना चाहिए लेकिन गीली स्किन पर इसे अप्लाई नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से परफयूम की महक कुछ ही देर में खत्म हो जाती है। परफयूम लगाने के लिए नहाने के बाद पहले स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं और उसके बाद ही डाई स्किन पर परफयूम अप्लाई करें। मॉइश्चर परफयूम की महक को लॉक करने का काम करेगा और ऐसा करने से आप लंबे समय तक फ्रेश व महकी हुई लगेंगी।
वैसलीन का सहारा–
वैसलीन भी परफयूम की महक को लंबे समय तक टिकाती है। इसके लिए पहले स्किन पर वैसलीन लगाएं। अब आप परफयूम का इस्तेमाल करें। यकीन मानिए, सुबह इस्तेमाल करने के बाद भी परफयूम की महक शाम तक बनी रहेगी।
न करें यह भूल–
कुछ लोगों को परफयूम की महक काफी अच्छी लगती है। ऐसे लोग पर परफयूम एक हाथ पर लगाने के बाद उसे दूसरे हाथ पर रगड़ते हैं। लेकिन आप ऐसा करने की भूल न करें। ऐसा करने से परफयूम की महक कुछ ही देर में गायब हो जाएगी। बेहतर होगा कि आप उसे लगाकर यूं ही छोड़ दें।
ऐेस करें स्टोर–
परफयूम को स्टोर करने का तरीका भी उसकी महक को प्रभावित करता है। अगर आप परफयूम को बाथरूम, हीट या नमी के स्थान पर स्टोर करती हैं तो कुछ ही दिनों मे इसकी महक कम होती चली जाएगी और जब आप इसका इस्तेमाल करेंगी तो कुछ ही देर में इसकी महक गायब हो जाएगी। इसलिए आप इन्हें कूल व डाई जगह पर ही स्टोर करें।
इसका रखें ध्यान–
अगर आप परफयूम इस्तेमाल करने के तुरंत बाद कपड़े पहन लेती हैं तो समझ लीजिए कि आपका परफयूम ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाला। ऐसा करने से परफयूम रब होकर खत्म हो जाता है। बेहतर होगा कि आप इसे इस्तेमाल करने के बाद कुछ क्षण रूकें और फिर कपड़े पहनें। इससे परफयूम की महक आपके शरीर के भीतर तक जाती है और आप लंबे समय तक महकती रहती हैं।
साभार–मिताली जैन