बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
राजनीति राष्ट्रीय

स्मृति ईरानी ने फेसबुक पर सोनिया गांधी को लिखा खुला खत, जमकर सुनाई खरी-खोटी

  • August 10, 2017
  • 0 min read
स्मृति ईरानी ने फेसबुक पर सोनिया गांधी को लिखा खुला खत, जमकर सुनाई खरी-खोटी

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुला खत लिख कर उन्हें पक्षपाती करार दिया है। इस खुले खत के जरिए स्मृति ईरानी ने भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर सोनिया गांधी के दिए गए भाषण के लिए उन्हें खरी खोटी सुनाई है। बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने फेसबुक पेज पर अपना यह खुला खत लिखा। उन्होंने लिखा, ऐसी अपेक्षा की जाती है कि भारत छोड़ो आंदोलन जैसी देशव्यापी ऐतिहासिक घटना के बारे में हमें पक्षरहित होकर अपने विचार रखने चाहिए। जबकि सोनिया गांधी अपने लंबे भाषण में सिर्फ 2014 की अपनी सत्ता हार का अफसोस मनाती दिखीं। केंद्रीय मंत्री ने अपने इस ओपन लेटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस आंदोलन में महात्मा गांधी द्वारा ली गई करो या मरो की शपथ को अपनाने के लिए कहा है। इसके साथ ईरानी ने कहा कि पीएम ने न सिर्फ सरदार वल्लभ भाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रा सैनानियों के योगदान की बात की, बल्कि इस आंदोलन में महिलाओं की अहम भूमिका का भी जिक्र किया।

आपको बता दें कि बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर सोनिया गांधी ने संसद में बोलते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि देश पर संकीर्ण मानसिकता वाली, विभाजनकारी और सांप्रदायिक सोच वाली शक्तियां हावी हो रही हैं। सेक्यूलर और उदारवादी मूल्यों के लिए खतरा पैदा हो गया है। कई बार कानून के राज पर गैर कानूनी शक्तियां हावी होती हैं।