बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

किसानो के लिए सड़क पर उतरे अतुल प्रधान, आवारा गौवंशों को बांधने पहुंचे मेरठ DM ऑफिस, पुलिस से हुई नोंक-झोंक

  • January 2, 2019
  • 1 min read
किसानो के लिए सड़क पर उतरे अतुल प्रधान, आवारा गौवंशों को बांधने पहुंचे मेरठ DM ऑफिस, पुलिस से हुई नोंक-झोंक

मेरठ | आवारा पशुओं की समस्याओं और उनसे हो रही फसल बर्बादी से त्रस्त किसानो के समर्थन में समाजवादी नेता अतुल प्रधान खुलकर मैदान में आ गए हैं | आवारा गौवंशो को अतुल प्रदाहन सैंकड़ो किसानो के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया | अतुल प्रधान और समर्थको की इस दौरान पुलिस से जमकर नोंक-झोंक हुई | जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और खूब हंगामा किया। इस दौरान कमिश्नरी चौक पर ही पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया। पुलिस ने पशुओं को पुलिस लाइन में ले जाकर बांधा। यहां कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि आवारा पशुओं के कारण गांव के किसानों के फसलें प्रभावित हो रही हैं। क्योंकि आवारा पशुओं द्वारा फसलें तबाह की जा रही है। यही नहीं शहर और गांव दोनों ही जगह आवारा पशुओं ने सड़कों पर आवाम का निकलना दूभर कर दिया है। 

https://www.youtube.com/watch?v=5rcicTyb2Wo

ज्ञापन में अपनी मांगे रखते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा आम लोगों को मीटरीकरण के नाम पर और अनाप-शनाप बिल थमाकर परेशान किया जा रहा है। वहीं किसानों को गन्ना भुगतान दिलाने में यूपी सरकार पूरी तरह असमर्थ है। ज्ञापन में कहा गया कि समय पर मिलों के न चलने के कारण गन्ना किसान गेहूं की फसल तक नहीं बो पाए हैं। यही नहीं यूपी के बेरोजगार भी भर्ती धांधली के कारण अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। शहरों में चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं हर रोज हा रही हैं। ऐसे में योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।  

https://www.youtube.com/watch?v=kdMErjHLFqs

इसके अलावा ज्ञापन में कहा गया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ओडीएफ घोषित किया जाना एक बड़ा घोटाला है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने फर्जी एन्काउंटरों की भी सीबीआई जांच कराने की मांग की साथ ही उपरोक्त सभी मांगों के न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

https://www.youtube.com/watch?v=a_4rZ6PqHY8