बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

गुजरात में हार्दिक पटेल पर सोनिया गाँधी ने लगाया दांव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाये

  • July 11, 2020
  • 1 min read
गुजरात में हार्दिक पटेल पर सोनिया गाँधी ने लगाया दांव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाये

नई दिल्ली. गुजरात में कांग्रेस की जड़ें मज़बूत करने के लिए सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल पर दांव चला है. हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. हार्दिक कम उम्र के लेकिन ऐसे फायर ब्रांड नेता हैं जो सियासत की दिशा बदलना जानते हैं.

गुजरात में हार्दिक पटेल जनाधार वाले युवा नेता हैं. हार्दिक पटेल की लोकप्रियता का फायदा निश्चित रूप से कांगेस को होगा. गुजरात में 15 फीसदी वोट पटेलों के हैं. यह उम्मीद की जाती है कि हार्दिक पटेल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से दस-ग्यारह लोकसभा सीटों पर अच्छा फर्क पड़ेगा. हार्दिक पटेल कडवा पटेल समुदाय के हैं और इस समुदाय का चार से पांच लोकसभा सीटों पर अच्छा प्रभाव है. हार्दिक पहले ही यह बात कह चुके हैं कि मैंने कांग्रेस और राहुल को सिर्फ इस वजह से चुना है क्योंकि राहुल इमानदार नेता हैं और राजनीति में उनके जैसे इमानदार नेताओं की ही ज़रुरत है.

हार्दिक पटेल ने वर्ष 2017 में पाटीदार आन्दोलन से गुजरात की सियासत में कदम रखा था. उन्हें विराट जनसमर्थन हासिल हुआ था लेकिन तब हार्दिक की उम्र चुनाव लड़ने लायक नहीं थी. यही वजह है कि जनाधार होते हुए भी वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे.