बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

रामपुर में आजम खान के सामने नहीं टिक सकी मोदी लहर, BJP की जया प्रदा को सपा नेता ने 1 लाख से हराया

  • May 24, 2019
  • 1 min read
रामपुर में आजम खान के सामने नहीं टिक सकी मोदी लहर, BJP की जया प्रदा को सपा नेता ने 1 लाख से हराया

सत्यम सक्सेना / रामपुर । लोकसभा चुनाव 2019 में देशभर में मोदी लहर भले ही रही हो लेकिन रामपुर में आज़म खान की लहर चली और भाजपा उसमे टिक नही सकी । सपा नेता आजम खान के लिए रामपुर में हाथी के संग मिलकर साइकिल दौड़ पड़ी और भाजपा का कमल मुरझा गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और रिकार्ड वोटों से जीत गए। उन्हे 562127 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को 452035 वोट ही मिल सके।। आजम खान ने 110092 मतों के अंतर से भाजपा को हराया । तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार संजय कपूर को मात्र 35654 वोट पा सके।

https://youtu.be/Zh4J3bqLYZ4

पहले पीछे, फिर आगे बढ़ते गए आजम-
गुरुवार सुबह आठ बजे मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। शुरूआत में डाक मत पत्रों की गिनती हुई। इसके बाद ईवीएम में पड़े वोट गिने गए। शुरू में दो घंटे तक कभी आजम तो कभी जयाप्रदा आगे पीछे होते रहे, लेकिन इसके बाद आजम खां बढ़त बनाते गए और 32 वें राउंड तक आगे ही रहे।

बताते चलें कि सपा नेता आजम खां अपने बयानों से चुनाव में विवादित रहे और देशभर में उनके खिलाफ आवाजे उठीं लेकिन रामपुर में आजम का किला नही ढहा सकीं ।