बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

आजमगढ़ पुलिस ने नहीं लिखी FIR, विधानसभा में फूट-फूटकर रोए सपा विधायक कल्पनाथ

  • February 18, 2019
  • 1 min read
आजमगढ़ पुलिस ने नहीं लिखी FIR,  विधानसभा में फूट-फूटकर रोए सपा विधायक कल्पनाथ

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी से विधायक कल्पनाथ पासवान सोमवार को विधानसभा  सदन में ही रो पड़े। विधायक कल्पनाथ ने कहा कि डेढ़ महीने से थाने का चक्कर लगा रहा हूं मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। विधायक कल्पनाथ ने दर्द बयां करने के दौरान ही सदन के अंदर ही आत्महत्या करने की बात भी कही। आजमगढ़ जिले में मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान  का कहना है कि  7 जनवरी को वह लखनऊ गए थे इस दौरान उनके सूटकेश से 10 लाख रुपए चोरी हो गये थे। चोरी गए रुपए की रिपोर्ट लिखाने के लि‍ए पिछले डेढ़ महीने से थाने का चक्कर काट रहा हूूंं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

विधायक रोते हुए बोले, ‘मेरे साथ न्याय कीजिए। मुझे अगर न्याय नहीं मिला तो मैं निश्चित रूप से मर जाऊंगा…। आज मैं रो रहा हूं सदन में, कल पूरा सदन रोएगा। मैं पूरे सदन से विनती हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। मैं कहा जाऊं। मैं पूरे सदन से कह रहा हूं… मान्यवर मैं जिंदा नहीं रहूंगा। मान्यवर मैं गरीब किसान हूं। मेरा रुपया दिलवा दीजिए, वर्ना मैं मर जाऊंगा मान्यवर।’ वहीं संसदीय कार्यमंत्री मंत्री सुरेश खन्ना ने विधायक कल्पनाथ को भरोसा दिलाते हुए कहा कि एफआईआर लिख जाएगी। कहा कि एफआईआर लिखने में कोई कोताही नहीं होगी।