बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

छठ पूजा पर्व आज से शुरू, SSP नोएडा अजयपाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं

  • November 11, 2018
  • 1 min read
छठ पूजा पर्व आज से शुरू, SSP नोएडा अजयपाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं

नोएडा । बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्द पर्व छठ पूजा रविवार सुबह से शुरू हो गया । इतना ही नही गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी अजयपाल शर्मा ने भी छठ पूजा पर व्रत रखा है । एसएसपी अजयपाल शर्मा ने रविवार तड़के 3:30 पर उठकर नहाय-खाय किया और दिया जलाया । साथ ही एसएसपी ने नोएडा सहित प्रदेश और देश की जनता को छठ पूजा पर्व की शुभकामनाएं भी दी ।

दरअसल लोक आस्था का चार दिवसीय यह महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ आज रविवार आज 11 नवंबर से शुरू हो गया है । छठ घाटों, बाजारों, घरों में पर्व से जुड़े गीत बजने से माहौल भक्तिमय होने लगा है। घाटों पर एक ओर साफ-सफाई हो रही है तो दूसरी ओर बाजारों में पूजन सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं।

छठव्रती महिलाएं 12 नवंबर (सोमवार) को खरना करेंगी। भगवान भास्कर को 13 नवंबर (मंगलवार) को सायंकालीन अर्घ्य और 14 नवंबर (बुधवार) को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा। मान्यता है कि भगवान सूर्य बुद्धि व आरोग्य के देव हैं। इनकी अराधना से बुद्धि-विवेक और धन-धान्य के अलावा कुष्ठ व चर्म रोग सहित अन्य असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। नि:संतानों को संतान की प्राप्ति होती है।

नहाय-खाय में बनता है कद्दू-भात-
रविवार को नहाय-खाय हुआ। इस अवसर पर सुविधा के अनुसार छठ व्रत करने वाली महिला-पुरुष गंगा स्नान या अन्य जल श्रोतों में स्नान कर सुबह में कद्दू-भात बनाते हैं। अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी के अलावा अन्य सब्जी का भोग लगाया जाता है।