बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का फैसला साहसिक, देशहित में सभी हों एकजुट : जियाउर्रहमान RLD

  • August 6, 2019
  • 1 min read
जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का फैसला साहसिक, देशहित में सभी हों एकजुट : जियाउर्रहमान RLD

अलीगढ़ । जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के मोदी सरकर के फैसले को रालोद ने साहसिक और ऐतिहासिक बताया है । अलीगढ़ रालोद के प्रवक्ता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, आतंक और भय मुक्त कश्मीर के लिए ठोस निर्णय जरूरी है । उन्होंने मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35A को जम्मू-कश्मीर से हटाने के फैसले को साहसिक और ऐतिहासिक करार दिया । उन्होंने कहा कि एक देश-एक कानून लागू होना जरूरी है, सरकार के फैसले से अखण्ड भारत के संकल्प को बल मिलेगा ।

https://www.youtube.com/watch?v=7jP7qn94MOU

जियाउर्रहमान ने कहा कि कश्मीर के साथ साथ कश्मीरी भी हमारे हैं, सरकार को उनके विश्वास को भी जीतना चाहिए और उन्हें सुरक्षित माहौल देना चाहिए । उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए । उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व फैसले को धर्म-जाति के आधार पर देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर जहर उगल रहे हैं जो कि राष्ट्रहित में खतरनाक है । उन्होंने यह भी कहा कि देश के सभी राज्यों में एक देश एक कानून की अवधारणा को लागू करना चाहिए ।

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk