बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 18, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने सुरेंद्र उपाध्याय

  • August 9, 2024
  • 0 min read
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने सुरेंद्र उपाध्याय

अलीगढ़ । युवा कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी में अलीगढ़ के अचल ताल निवासी सुरेंद्र उपाध्याय को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है । युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने बुधवार देर रात्रि सुरेंद्र उपाध्याय के मनोनयन की घोषणा की । युवा कांग्रेस में लंबे समय से कार्य कर रहे सुरेंद्र के प्रदेश सचिव बनने पर प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश राज जीवन, किरनपाल बघेल, पूर्व महासचिव खालिद हाशमी, आरिफ खान, दीपक कुमार, नावेद खान आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।

प्रदेश सचिव बनने पर सुरेंद्र उपाध्याय ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला और प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान, राष्ट्रीय महासचिव विनीत कंबोज, इकबाल ग्रेवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करेंगे और युवाओं की लड़ाई लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं से धोखा किया है, जनजागरण से युवाओं को जगाने का काम करेंगे ।