हरियाणा सरकार पर सुरजेवाला का हमला, बोले- ‘भाजपा-जजपा को नहीं है जनता की चिंता’
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को हरियाणा में नवगठित भाजपा- जजपा सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि दोनों दल विभागों के बंटवारे के लिए लड़ रहे हैं जिससे राज्य में प्रशासन का ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है। लोग कुप्रशासन से पीड़ित हैं लेकिन भाजपा- जजपा को उनकी पीड़ा की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाए कि चुनाव परिणामों की घोषणा 24 अक्टूबर को हो गई लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है और अधिकारियों का दायित्व स्पष्ट नहीं होने के कारण लोगों का नियमित कामकाज प्रभावित हो रहा है। सुरजेवाला ने आरोप लगाए कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
उन्होंने कहा, ‘‘इतनी हत्याओं, अपहरण और जघन्य अपराधों की खबरों से राज्य की छवि खराब हो रही है। राज्य सरकार के विभागों में कोई जवाबदेही नहीं है। इस तरह की स्थिति में प्रशासन पंगु हो गया है। दो तथाकथित नेता केवल अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने में लगे हुए हैं और उन्हें राज्य और इसके लोगों की चिंता नहीं है।’’