बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
राष्ट्रीय

सुषमा स्वराज ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ की चर्चा

  • May 27, 2017
  • 1 min read
सुषमा स्वराज ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ की चर्चा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात की और व्यापार एवं निवेश समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक के दौरान स्वराज ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने की काफी गुंजाइश है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ सुषमा की तस्वीर ट्वीट करते हुए पोस्ट किया, ‘‘अपने पुराने मित्र के साथ मुलाकात। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की।’’

इससे पहले आज सुबह जगन्नाथ का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। मॉरिशस के प्रधानमंत्री अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। इस यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। जगन्नाथ ने शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। आज वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिष्टमंडलीय स्तर की वार्ता करेंगे। इसके अलावा वह रक्षा एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात करेंगे। इस साल शुरू में मॉरिशस के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।