एसवी कालेज अलीगढ के बीएड छात्र ने एसएसपी से लगाईं न्याय की गुहार, दोषियों पर कार्यवाही की मांग
अलीगढ | गोरखपुर निवासी एसवी कालेज के बीएड छात्र ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहाई लगाई है और मारपीट तथा धार्मिक आधार पर उत्पीड़न करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है | युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और चर्चित छात्र नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, वरिष्ठ छात्र नेता रहे रंजन राना के साथ पडित छात्र मौ शमशेर आलम और दर्जनभर बीएड छात्र एसएसपी ऑफिस पहुंचे |
छात्रों ने एसएसपी से मिलकर एसवी कालेज में पीड़ित छात्र के साथ ज्यादती की दास्तान बयान की | पीड़ित ने एसएसपी से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ रवेंद्र राजपूत द्वारा रविंद्र भरद्वाज और गुंडों से हमला करवाने और धार्मिक उत्पीड़न करने आरोप लगाया | पीड़ित ने कहा कि कालेज प्रशासन और पुलिस मिलकर दोषियों को बचा रही है | पीड़ित ने कहा कि वह गोरखपुर से पढ़ने आया था लेकिन नहीं पता था कि धर्म के आधार पर भेदभाव होगा और पीटा जायेगा | पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की मांग की | एसएसपी ने पीड़ित को इन्साफ दिलाने का आश्वासन दिया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया |
वहीँ, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और छात्र नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि एसवी कालेज प्रशासन और पुलिस को दोषियों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए | उन्होंने कहा कि प्रॉक्टर और कालेज प्रशासन मामले को दबाने व दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहा है जो निंदनीय है | उन्होंने कहा कि सीएम योगी और भाजपा सबका साथ- सबका विकास का नारा देती है लेकिन एसवी कालेज में यह नारा खोखला साबित हो रहा है | उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में धार्मिक भेदभाव खतरनाक है, जिम्मेदारों पर कार्यवाही होनी चाहिए |