टी-20 विश्वकप में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम 2016 टी-20 विश्व कप में उपविजेता रही थी। टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड पहली बार टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची है।
न्यूजीलैंड फिर एक बार वर्ल्ड कप में अंडर डॉग की हैसियत से मैदान पर उतरेंगे। हाल के कुछ वर्षों में लगातार बड़े टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली न्यूज़ीलैंड को कम आंकना इंग्लैंड की सबसे बड़ी भूल हो सकती है। खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लिश टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। सलामी बल्लेबाज जेसन राय के चोटिल होकर बाहर होने से इंग्लैंड को झटका लगा है।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टाड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोन्वे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमिसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने। इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, क्रिस जार्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेम्स विंसे, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, टाम कुर्रन, रीस टोपली