बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 18, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

पाकिस्तान में फिर मंदिर में की गई तोड़फोड़, बीजेपी नेता ने वीडियो ट्वीट कर विदेश मंत्री से की अपील

  • December 21, 2021
  • 1 min read
पाकिस्तान में फिर मंदिर में की गई तोड़फोड़, बीजेपी नेता ने वीडियो ट्वीट कर विदेश मंत्री से की अपील

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक बार फिर से एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। इस तोड़फोड़ को लेकर भारतीय नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए विदेश मंत्री से इस मुद्दे को उठाने की अपील की है।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कराची में सोमवार को एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तानी समाचार नेटवर्क समा टीवी के अनुसार आरोपी व्यक्ति शाम को कराची के रणछोड़ लाइन इलाके में स्थित एक हिंदू मंदिर के अंदर पहले घुसा, फिर एक मूर्ति को हथौड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया।

मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की खबर मिलते ही लोगों के बीच हंगामा मच गया। लोगों ने आरोपी को घटना स्थल पर ही दबोच लिया। जिसे बाद आरोपी को लोगों ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आरोपी पर ईशनिंदा से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ राज्य समर्थित आतंक बताया है। सिरसा ने ट्वीट किया- “पाकिस्तान के कराची में रणछोड़ लाइन में एक और हिंदू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया है, हमलावरों ने इस बर्बरता को यह कहते हुए उचित ठहराया कि ‘मंदिर पूजा स्थल होने के योग्य नहीं है’। यह पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के खिलाफ राज्य समर्थित आतंक है।”

एक अन्य ट्वीट में सिरसा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील करते हुए कहा कि वो सीमा पार हिंदुओं और सिखों की धर्म की स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए इस मुद्दे को वैश्विक स्तर पर उठाएं।

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में हिन्दूओं के मंदिरों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले अक्टूबर में अज्ञात हमलावरों ने सिंध प्रांत में हनुमान देवी माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की थी। वहां से वे लोग हजारों रुपये के जेवर और नकदी भी ले गए थे।