बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष समाज

अयोध्या विवाद : आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी बहस, हिंदू और मुस्लिम पक्ष रखेंगे अपनी अंतिम दलीलें

  • October 16, 2019
  • 1 min read
अयोध्या विवाद : आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी बहस, हिंदू और मुस्लिम पक्ष रखेंगे अपनी अंतिम दलीलें

नई दिल्ली | देश के सबसे पुराने विवादों में से एक अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद कि आज आखरी दलील सामने आ सकती है। माना जा रहा है कि आज इस मामले में आज आखिरी दिन की सुनवाई होगी। आज की सुनवाई में हिंदू और मुस्लिम पक्षकार अपनी अपनी तरफ से अपनी बात रखेंगे। आज की सुनवाई के बाद अयोध्या मामले का फैसला भी जल्द आ सकता है। कहा जा रहा है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रिटायर होने से पहले यह फैसला आ जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

आज होने वाले सुनवाई में हिंदू पक्षकार अपनी दलीलें पहले रखेंगे। इसके बाद मुस्लिम पक्ष के वकील अपना जवाब देंगे। हिंदू पक्ष के सभी पक्षकारों को 45 मिनट का समय मिला है जबकि मुस्लिम पक्ष के राजीव धवन को 1 घंटे का समय मिलेगा। आपको बता दें कि पिछले 40 दिनों से रोजाना सुनवाई हो रही है। इस मामले में कुछ दिन पहले ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा था कि इस मामले को जल्द से जल्द निपटाया जाना चाहिए और उन्होंने एक डेटलाइन भी तय की थी। जिसके मुताबिक 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी की जानी थी।

https://www.youtube.com/watch?v=-KRgehTye1Y

इससे पहले उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई के 39वें दिन हिंदू और मस्लिम पक्षकारों के वकीलों के बीच तीखी बहस हुई। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ पूर्व महान्यायवादी और वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरण की दलीलें सुन रही थी। वह 1961 में सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य द्वारा दायर मुकदमे का जवाब दे रहे थे, ताकि अयोध्या में विवादित स्थल पर दावा किया जा सके। परासरण ने अपनी दलील में कहा कि मुगल सम्राट बाबर ने 433 साल से अधिक समय पहले भारत पर विजय के बाद भगवान राम की जन्मभूमि पर एक मस्जिद का निर्माण कर एक “ऐतिहासिक गलती” की थी, जिसे अब ठीक करने की जरूरत है। इस पर मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन उठे और हस्तक्षेप किया।