2024 में ना भाजपा सरकार रहेगी ना ही ऐसी जन, किसान और जवान विरोधी योजनाएं : अलका लांबा
नई दिल्ली | अग्निपथ का देशभर में विरोध हो रहा है | कांग्रेस ने मोदी सरकार से योजना को तत्काल वापिस लेने की मांग की है | वहीँ, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा लगातार युवाओं की आवाज उठा रही हैं | अलका लांबा ने कहा है कि कुछ महीनो की बात है ये भाजपा सरकार ही नहीं रहेगी |
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि – सरकारें आती जाती रहेगी और योजनाएं भी. चिंता नहीं – 2024 में ना तो भाजपा सरकार रहेगी ना ही ऎसी जन – किसान-जवान विरोधी योजनायें. बस कुछ ही महीनों की और बात है.
अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि – जिन संधियों की दो कौडी की औकात नहीं थी, देश के लोगों ने इन संधियों की औकात इतनी बड़ा दी है कि यह अब हमारे सेना के जवानों को भाजपा मुख्यालयों के दरवाजों पर चौकीदार बना कर बैठाएंगे –
अच्छा हुआ देश के समाने #Agnipath की सच्चाई आ गई.
इससे पहले अलका लांबा ने ट्वीट किया था कि- सुना है सेना के तीनों प्रमुख #अग्निपथ सेना भर्ती योजना को थोपने जाने के ख़िलाफ़ थे,उन्हें इस बात का आभास था कि युवा इसे स्वीकार नहीं करेगें, फिर अचानक नागपुर से आदेश आया,एक केंद्रीय मंत्री के करीबी रिश्तेदार को सेना प्रमुख बनाया जाए और #Agnipath योजना को लागू करवाया जाए-जो हुआ भी