बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 5, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ हरियाणा

फिर होगा आंदोलन, अब इस डिमांड को पूरा करवाने के लिए किसान हो जाएं तैयार: राकेश टिकैत

  • January 2, 2022
  • 0 min read
फिर होगा आंदोलन, अब इस डिमांड को पूरा करवाने के लिए किसान हो जाएं तैयार: राकेश टिकैत

यमुनानगर। यमुनानगर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक और अंदोलन के लिए किसानों को तैयार रहने की बात कही है। टिकैत ने कहा कि अपने हल और पाथे हमेश ठीक रखने चाहिए तभी तो अंदोलन रंग लाता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त दूध को लेकर एक नए अंदोलन को लेकर तैयार रहे। किसान से बिना पूछे सरकार ने कोई भी बिल पास किया तो फिर अंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अस्ट्रेलिया से कम कीमत का दूध भारत में लाने की बात कह रही है, जोकि भारत के किसानों के लिए नुकसान दायक है।

पंजाब में चुनाव के दौरान गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा पार्टी तैयार करने को लेकर राकेश टिकैत चुटकी लेते हुए कहा कि सभी चार माह की छुटटी पर गए है औ जब वापिस आएंगे तो उनसे पूछेंगे कि इस चार माह में उन्होंने क्या किया है ।हालांकि उन्होंने साफ कह दिया कि चुनाव में संयुक्त मोर्चा किसी का भी साथ नहीं देगा।