बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

शराब की दुकानें खोलने पर बोली अलका लांबा-‘सरकार ने लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया’

  • May 4, 2020
  • 1 min read
शराब की दुकानें खोलने पर बोली अलका लांबा-‘सरकार ने लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया’

नई दिल्ली | देशभर में शराब की दुकानें खोलने और उनपर उमड़ी भीड़ पर कांग्रेस की चर्चित नेता अलका लांबा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाये हैं | अलका ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है |

https://youtu.be/sVQSPkMh7MQ

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि “ज़हरीली हवा, ज़हरीला पानी, अब शराब और उसके बाद ज़हर (करोना) भी माँगोंगे तो मिलेगा, सरकार ने मौत के मुहँ में लोगों को धकेल दिया है, कहती है अस्पताल – वेंटिलेटर सब तैयार हैं । बस कहीं से भी कैसे भी पैसा आ जाए सरकार को बस, कहा था ना मुफ़्तखोरी के लालचों से सरकारें नहीं चलती”

वहीं अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘संघियों ने मिलकर बर्बाद कर डाला देश को’

बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा शराब की दुकाने खोलने की गाइडलाइन जारी करने के बाद देशभर के शराब की दुकान खुल गयी हैं। दिल्ली में भी शराब की दुकानों पर लंबी लाईन सुबह से लगी हैं ।