बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ महाराष्ट्र राष्ट्रीय

TRP घोटाला : अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों ने पैसे देकर बढ़ाई टीआरपी, मुंबई पुलिस ने किया ये बड़ा दावा-

  • October 8, 2020
  • 1 min read
TRP घोटाला : अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों ने पैसे देकर बढ़ाई टीआरपी, मुंबई पुलिस ने किया ये बड़ा दावा-

मुंबई | मुंबई पुलिस ने फर्जी तरीके से टीवी चैनलों की टीआरपी बढ़ाने वाले रैकेट के भंडाफोड़ का दावा किया है। शहर के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि अर्नब गोस्वामी के स्वामित्व वाले रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल पैसे देकर टीआरपी हासिल कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि ये चैनल रेटिंग मीटर वाले घरों में 400 से 500 रुपये देकर टीआरपी हासिल कर रहे थे। हालांकि, अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस के आरोपों को झूठा बताया है।

रिपब्लिक टीवी के अलावा मराठी चैनल्स बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी पर पैसा देकर टीआरपी हासिल करने का आरोप लगा है। इन दोनों चैनलों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के डायरेक्टरों और प्रमोटरों की जांच फिलहाल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिक चैनल के कुछ कर्मचारियों को समन भेजेंगे। टेलीविजन इंडस्ट्री की रेटिंग जारी करने वाली एजेंसी BARC के कॉन्ट्रैक्टर हंसा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है। BARC सूचना प्रसारण मंत्रालय और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अधीन काम करती है।

रिपब्लिक टीवी ने जारी किया बयान-
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तुरंत बयान जारी किया और इस कार्रवाई को सुशांत सिंह मौत केस समेत चैनल की तरफ से की गई कवरेज से जोड़ा। उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्रवाई की चेतावनी भी दी। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कवरेज की वजह से इस तरह का उन पर हमला किया जा रहा है।