बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
अंतरराष्ट्रीय

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत टॉर्च टावर में लगी भीषण आग

  • August 4, 2017
  • 1 min read
दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत टॉर्च टावर में लगी भीषण आग

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख शहर दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारतों में से एक टॉर्च टावर में आज तड़के भीषण आग लग गई। प्रशासन के अनुसार इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दुबई सरकार ने ट्वीट कर कहा कि टाॅर्च टावर में लगी आग में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। दुबई के नागरिक रक्षा (सिविल डिफेंस) विभाग ने इमारत को सफलतापूर्वक खाली करा लिया है और इसके कर्मचारी आग पर काबू पाने के काम में जुटे हुए हैं। इस इमारत के आस-पास रहने वाले लोग और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी 79 मंजिला टाॅर्च टावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 2015 में भी इस इमारत में आग लग चुकी है। दुबई संयुक्त अरब अमीरात का एक व्यापारिक एवं निवेश केन्द्र है जहां काफी ऊंची-ऊंची इमारते हैं